Police Verification Status Rajasthan, Character Certificate Status Online, Verification Status Rajasthan Online in Hindi,
अगर आपका राजस्थान की किसी सरकारी सेवा में चयन हुआ है, या आपको पासपोर्ट बनवाना है तो आपको Police verification Rajasthan की जरूरत पड़ेगी। इसके अलावा भी कई सरकारी और गैर सरकारी कामों में कई बार पुलिस वेरिफिकेशन की आवश्यकता रहती है। किंतु सरकारी नोकरी और पासपोर्ट बनवाने के लिए व्यक्ति को राजस्थान पुलिस के माध्यम से कैरेक्टर यानी चरित्र सत्यापन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होता है। दोस्तों आज हम पुलिस कैरेक्टर वेरिफिकेशन राजस्थान की पूरी जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से प्राप्त करेंगे। तो आइए शुरू करते हैं –
Police Verification Rajasthan क्या है?
दोस्तों, जैसा कि हमने शुरू में चर्चा की कि सरकारी नौकरी और पासपोर्ट बनवाने के लिए आपको अनिवार्य रूप से Police Verification Rajasthan पुलिस द्वारा जारी किया हुआ प्रस्तुत करना होता है। Rajasthan Police Character Certificate आपके जिले के पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी किया गया प्रमाण पत्र होता है जिसमें यह अंकित किया जाता है कि आपके विरुद्ध भारत के किसी भी न्यायालय या पुलिस थाना में कोई आपराधिक कार्यवाही या प्रकरण लंबित या पूर्व में रही है या नहीं। यानी की पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र वह दस्तावेज है जो आपके विरुद्ध आपराधिक कार्यवाही के लंबित होने या न होने या पूर्व में आपके किसी क्रिमिनल कार्य में भागीदार होने या न होने को दर्शाता है।
Police Verification Rajasthan में कैसे करवाएं
दोस्तों राजस्थान में पुलिस वेरिफिकेशन यानी character certificate जारी करवाने के लिए आपको इमित्र के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। अभी सिटीजन स्वयं राजस्थान पोर्टल के माध्यम से आवेदन नहीं कर सकता है। इसके लिए आपको इमित्र के जरिए ही आवेदन करना होगा। Rajasthan Police Verification Online Form में आपको आपके पहचान संबंधी दस्तावेज और आपके पिछले 10 वर्षों में जिन जिन थाना क्षेत्रों में आप रहें हो उनका विवरण देना होगा। इसके अलावा आपको स्वयं के बारे में सामान्य जानकारी देनी होगी।
Rajasthan Character Certificate Application Stepts
Emitra के जरिए Police Verification Status Rajasthan के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के बाद emitra द्वारा आपको रसीद दी जाएगी। जो आपको संभाल कर रखना है। इसके बाद आपको दो गवाह जो आपको अच्छी तरह जानते हो, स्वयं और उनके एक एक पहचान दस्तावेज और एक एक फोटो के साथ आपके नजदीकी यानी आपके जो पुलिस थाना लगता है वहां जाना होगा। वहां संबंधित अधिकारी या थानाधिकारी या आपके बीट प्रभारी के समक्ष निर्धारित प्रारूप में एक पृथक से फॉर्म भरकर गवाह के और स्वयं के पहचान दस्तावेजों के साथ प्रस्तुत करना होगा।
Rajasthan Police Verification Documents
- स्वयं का आधार कार्ड या फोटोयुक्त पहचान दस्तावेज।
- स्वयं की पासपोर्ट साइज फोटो।
- निर्धारित प्रारूप जो emitra पर उपलब्ध हो सकता है। पीडीएफ फॉर्मेट में हम यहां उपलब्ध करवाएंगे। जिसे आप प्रिंट निकाल कर भर सकते हैं।
- Emitra द्वारा जारी Rajasthan Police Verification Form Slip
- दो गवाह जो आपको अच्छी तरह जानते हो।
Police Verification Status Rajasthan Online
दोस्तों अगर आपने Police Verification Rajasthan का Emitra के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर दिया है और अपने संबंधित पुलिस स्टेशन में आवश्यक दस्तावेज जमा करवा दिया है, तो आपके Police Character Certificate Application की प्रक्रिया पूर्ण हो गई है। पुलिस विभाग द्वारा अपने स्तर पर जांच की जाकर जल्द ही आपका पुलिस वेरिफिकेशन चरित्र प्रमाण पत्र जारी हो जायेगा। इसी बीच आप अपना Police Verification Status Rajasthan Online Check कर सकते हैं। Police Verification Status Rajasthan Check करने के लिए आपको निम्न स्टेप्स फॉलो करने होंगे –
समय की आवश्यकता: 5 मिनट.
लागू नहीं।
- Open Official Website for Police Verification Status RajasthanRajasthan Police Character Certificate Status की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। जिसके लिए यहां Rajasthan Police Verification पर क्लिक करें ।
- Go to Citizen ServicesLeft Sidebar में Citizen Services के आगे दिए गए + के साइन पर क्लिक करें
- Character Verification पर जाएं+ के चिह्न पर क्लिक करने के बाद एक मेनू खुलेगा उसमें Verification Status Character Certificate ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें
- नई विंडो में दिए गए ऑप्शन में से एक का चयन करेंverification status पर क्लिक करने के बाद एक नई विंडो खुलेगी उसमें Police Reference I’d या emitra token में से किसी एक का चयन करें।
Police Verification Status Rajasthan PDF Download
अगर Police Verification Status Rajasthan जारी किया हुआ दर्शाया गया है तो आप emitra से Rajasthan police Character Certificate Online Download कर सकते है और pdf download कर प्रिंट निकाल सकते हैं।
Yo may also like to Read:-
- महाराजा गंगासिह विश्वविद्यालय बीकानेर का बीए बीएससी बीकॉम और एमए रिजल्ट यहां से चेक करें
- महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय रिजल्ट यहां से चेक करें
तो दोस्तों अब आप जान गए हैं कि Police Verification Status Rajasthan kaise Online Check करें और Police Character Certificate Application Status कैसे जाने।इसके अलावा हमने आपको राजस्थान पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र डाउनलोड करने की प्रोसेस भी बताई है। इसके बाद भी आपका कोई सवाल हो या पुलिस वेरिफिकेशन स्टेटस जानने में आपको कोई परेशानी आ रही हो तो नीचे कमेंट सेक्शन में कॉमेंट करें। हमारी इस पोस्ट को शेयर जरूर करें। हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल में जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।